बिहार में बंपर बहाली! इस विभाग में होंगी हजारों नियुक्तियां, तेजस्वी का बड़ा एलान

बिहार में बंपर बहाली! इस विभाग में होंगी हजारों नियुक्तियां, तेजस्वी का बड़ा एलान

PATNA: बिहार में जल्द ही बंपर बहाली होने वाली है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ग्रामीण पथ विकास अभिकरण की 22वीं आम सभा और विभागीय समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की है। ग्रामीण इलाकों में बनाई जा रही सड़कों की समीक्षा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण कार्य विभाग में 16 हजार नियुक्तियां होंगी।


दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। बिहार में महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो बीजेपी ने तेजस्वी को उनके वादे की याद दिलाई। बीजेपी के नेता तेजस्वी के इस दावे को खोखला बताते रहे हैं हालांकि सरकार थोड़ा-थोड़ा करके विभिन्न विभागों नियुक्तियां निकाल रही है लेकिन जिस अनुपात में बहालियां होनी चाहिए थी उस अनुपात में नहीं हो पा रही हैं। इसको लेकर विपक्षी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं।


रविवार को ग्रामीण पथ विकास अभिकरण की 22वीं आम सभा और विभागीय समीक्षात्मक में बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। ग्रामीण सड़कों से लेकर पुलों के निर्माण को लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण इलाकों की सड़कें सबसे अधिक खराब हैं, सबसे पहले वहां की सड़कों का निर्माण होगा। तेजस्वी ने बताया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग में जल्द ही 16 हजार नई बहाली होगी।