बिहार में BJP को जातीय जनगणना कबूल नहीं, हरिभूषण ठाकुर बोले.. देश के टुकड़े हो जाएंगे

बिहार में BJP को जातीय जनगणना कबूल नहीं, हरिभूषण ठाकुर बोले.. देश के टुकड़े हो जाएंगे

PATNA : विधानसभा के मानसून सत्र में पहले दिन ही बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ी हुई नजर आ रही है. जनता दल यूनाइटेड एक तरफ जहां जातीय जनगणना के स्टैंड पर कायम है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता लगातार यह कह रहे हैं कि किसी भी हाल में जातीय जनगणना नहीं होगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना पहुंचने के बाद नीतीश कुमार को यह सलाह दी थी कि वह बिहार में राज्य सरकार के खर्च पर जातीय जनगणना कराएं. तेजस्वी के इस सलाह पर जेडीयू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया तो सामने नहीं आई लेकिन बीजेपी ने इस पर एतराज जताया है. 



बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर 'बचौल' ने कहा है कि किसी भी कीमत पर बिहार में जातीय जनगणना नहीं होने दी जाएगी. बीजेपी विधायक ने कहा है कि जातीय जनगणना अब तक देश में नहीं हुई है और अगर शुरू से कोई व्यवस्था बनी हुई है. तो इसमें बदलाव का सवाल ही पैदा नहीं होता. हरी भूषण ठाकुर 'बचौल' ने कहा कि जनसंख्या को लेकर नीति निर्धारण करने वाले लोग बेवकूफ नहीं थे. उन्होंने बहुत सोच समझकर जातीय जनगणना की इजाजत नहीं दी.  जातीय जनगणना से समाज में दूरी पड़ेगी और इससे देश के टुकड़े हो जाएंगे.