1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Jan 2022 12:01:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण किया. उनके साथ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत सांसद, मंत्री, विधायक, विधान परिषद, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
राज्यपाल ने अपने संबोधन में बिहार के विकास की जानकारी दी. कहा कि बिहार में हरित आवरण 15 से 17 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प लिया गया है. स्मार्ट बिजली मीटर लगाने में देश का अग्रणी प्रदेश बन गया है. पटना मेट्रो का निर्माण हो रहा है.
नगर निकायों की संख्या 142 से बढ़ाकर 262 कर दी गई है. शहरी सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं. गांवों में भी बिजली, हर घर नल जल और पक्की नली-गली का काम पूरा हो गया है. शौचालय का निर्माण चल रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि यहां कानून का राज स्थापित हुआ है तथा भ्रष्ट आचरण और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले लोक सेवकों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है. बिहार में कानून का राज स्थापित किया गया है.