गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jun 2023 08:33:38 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार की सरकार में बैठे लोग गठबंधन बनाने में लगे हैं औऱ राज्य भर में अपराधी-माफिया बेखौफ-बेलगाम हो गये हैं. कुछ दिनों पहले पटना में एक महिला खनन पर हमले का वीडियो पूरे देश में चर्चा का विषय बना था. अब नवादा में बालू माफियाओं ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है. इस हमले में दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये. बालू माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया. उन्हें बंधक बना कर भी रखा.
ये मामला नवादा का है. नवादा के मुफस्सिल और नारदीगंज थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं ने पुलिस और खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस की जमकर पिटाई की गयी जिसमें एक दारोगा समेत 10 पुलिसवाले जख्मी हो गये. माफियाओं ने हमला कर पुलिस के वाहनों को भी तोड़फोड़ दिया. सारा कांड हो जाने के बाद बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. पुलिस कह रही है कि हमलावरों में से पांच को गिरफ्तार करने के साथ साथ अवैध खनन में इस्तेमाल हो रहे 7 वाहनो को जब्त किया गया है.
दरअसल खनन विभाग की टीम को नवादा के मुफस्सिल थाने के इलाके में अवैध खनन की जानकारी मिली थी. इसके बाद खनन विभाग की टीम ने पुलिस से मदद मांगी फिर खनन विभाग और पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई. लेकिन जैसे ही पुलिस की टीम अवैध खनन वाले जगह पर पहुंची माफियाओं ने हमला कर दिया. पुलिस वालों की जमकर पिटाई हुई और कई पुलिसवालों को बंधक बना लिया गया. माफियाओं के हमले में एक दरोगा समेत कम से कम 10 पुलिस वाले घायल हुए हैं.
खनन माफियाओं से बचकर भागे पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी उपर के अधिकारियों को दी, जिसके बाद अतिरिक्त फोर्स वहां भेजा गया और तब बंधक बनाये गये पुलिस वालों की जान बची. पुलिस ने इस मामले में 150 हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. उनके 5 ट्रैक्टर समेत 7 वाहनों को जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक हमला करने वालों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले में घायल पुलिसकर्मियो को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.