बिहार में बेलगाम हुए बालू माफिया ! लाठी-डंडों से खनन और पुलिस टीम को पीटा, SI समेत 5 लोग घायल

बिहार में बेलगाम हुए बालू माफिया ! लाठी-डंडों से खनन और पुलिस टीम को पीटा, SI समेत 5 लोग घायल

KISHANGANJ : बिहार में बालू माफिया तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर लगातार बालू माफिया के तरफ से पुलिस प्रसाशन पर हमला किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला किशनगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां किशनगंज में बालू माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं। अब बालू माफिया ने खनन और पुलिस टीम पर हमला किया है। पुलिस और खनन टीम पर लाठी-डंडों से अटैक किया गया। इस मामले में दारोगा सहित पांच घायल हुए हैं। पुलिस ने छह नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायलों का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में बालू भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस और खनन विभाग की टीम को बालू माफिया ने घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। हमले में सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) विनोद कुमार, दो सिपाही, होमगार्ड की जवान और खनन विभाग का चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।


वहीं, इस मामले में खान निरीक्षक सौरव गुप्ता के बयान पर सदर थाने में छह नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। एसडीपीओ गौतम कुमार का कहना है कि हमलावरों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, इसके पहले घटना की सूचना पर एसडीएम लतीफुर रहमान और एसडीपीओ गौतम कुमार सदर थाना पहुंचे और खान निरीक्षक से जानकारी ली।


आपको बताते चलें कि,किशनगंज में बालू माफिया ने एक सप्ताह पहले पांच दिसंबर को पोठिया थाना क्षेत्र के चमरानी बालूघाट पर भी अवैध खनन को रोकने पहुंची खनन विभाग की टीम और पुलिस बलों पर हमला किया था। इस दौरान भी पुलिस के जवान और खननकर्मी घायल हुए थे। मामले में खनन निरीक्षक ने 21 लोगों पर पोठिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब तक एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।