बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! कपड़ा दूकान से लाखों की चोरी, विरोध कर रहे चाय दुकानदार को मारी गोली

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! कपड़ा दूकान से लाखों की चोरी, विरोध कर रहे चाय दुकानदार को मारी गोली

MADHEPURA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधेपुरा से निकल कर सामने आया है। जहां हथियार से लैस चोरों ने मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र के  भदोल पंचायत के बुधमा चौक पर कई दुकानों में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने खाद व्यवसायी ब्रजेश कुमार की दुकान से लगभग तीन लाख रुपए एवं कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद परवेज आलम की दुकान से एक लाख के समान और नकद रुपये, मो. रुस्तम के मोटर साइकिल रिपेयरिंग एवं पार्ट्स की दुकान सहित बोरा व्यवसायी कलानंद दास की दुकान में चोरी कर फरार हो गए।


वहीं, इस मामले में पीड़ित खाद व्यवसायी ब्रजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात वो अपने दुकान में ही सोये हुए थे कि करीब एक बजे के आस पास चार पाँच चोरों ने उनके दुकान के शटर का ताला तोड़कर उनके दुकान में घुसे और दुकान में लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद चार मोटर, खाद बीज की बोरियां, लैपटॉप, सीसीटीवी का डीवीआर आदि लेकर फरार हो गये।


उन्होंने बताया कि चोर हथियार से लैस थे और चोरों ने बगल के एक चाय दुकानदार पर गोली भी चलाई है। लेकिन, संजोग से गोली दुकान की शटर में लग गयी। उन्होंने बताया कि हो हल्ला मचाने पर लोग जमा होते देख चोर हथियार लहराते हुए मधेपुरा की दिशा में भाग निकले। इधर घटना की सूचना मिलते ही भर्राही ओपी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी। भर्राही ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।