बिहार में बखौफ हुए शराब तस्कर, चेकिंग के दौरान ASI को कार से कुचल कर मार डाला

बिहार में बखौफ हुए शराब तस्कर, चेकिंग के दौरान ASI को कार से कुचल कर मार डाला

SIWAN: खबर सीवान से आ रही है, जहां वाहन जांच के दौरान शराब तस्करों की गाड़ी से कुचल कर एक एएसआई की मौत हो गई जबकि एक अन्य चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टीकरी नहर के पास की है। घटना को अंजाम देने के बाद तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर किनारे पलट गई।


मृतक एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत हुसैनगंज थाने में पदस्थापित थे।  बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात वे चौकीदार और तीन अन्य जवानों के साथ टिकारी नगर पर खड़े थे। सुबह करीब तीन बजे एएसआई सुरेंद्र कुमार ने तस्करों की आ रही गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान तस्करों ने उन्हें रौंद डाला। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक चौकीदार घायल हो गया।


इधर, घटना को अंजाम देकर तस्कर तेज गति से भागने लगे। इसी दौरान उनकी गाड़ी नहर किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले थे और पिछले दो वर्षों से हुसैनगंज थाने में पदस्थापित थे। इस घटना के बाद जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।