बिहार में बेखौफ हुए बदमाश! बाइक लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली

बिहार में बेखौफ हुए बदमाश! बाइक लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली

HAJIPUR: बिहार में बेखौफ बदमाश लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला वैशाली से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कटहरा ओपी के बगुलिया चौक पर पेट्रोल पंप के पास की है।


युवक की पहचान गणेश पासवान के बेटे दिनेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा है कि दिनेश हर दिन की तरह अर्रा से मजदूरी करके अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बगुलिया पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया और बाइक लूटने की कोशिश की। जब दिनेश ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली दाग दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दिनेश को इलाज के लिए चेहरा काला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।