बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव! रील बनाने के दौरान युवक को मारी गोली, मौके पर मची अफरा तफरी

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Tue, 26 Sep 2023 05:30:34 PM IST

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव! रील बनाने के दौरान युवक को मारी गोली, मौके पर मची अफरा तफरी

- फ़ोटो

ARA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश लगातार तांडव मचा रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने रील बना रहे युवक को गोली मार दी। घटना बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा स्थित आरा-बक्सर फॉर लेन सड़क पर घटी है।


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक युवक रील बनाने के लिए आरा-बक्सर फोरलेन सड़क पर पहुंचा था। युवक रील बना रहा था तभी बदमाश वहां पहुंचे और उसका कैमरी छीनने लगे। जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और कैमरा छीनकर मौके से फरार हो गए।


ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।