1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Jan 2024 10:03:04 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अपराधियों से एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर डाली है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से जहां देर रात प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बेख़ौफ़ अपराधियों ने शख्स को सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। जिस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
यह मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां मंगलवार की देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों के बीच चिख पुकार मची गई। सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान कुमार मुकेश के रूप में की गई है।
उधर, बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर घर के पास ही भोज में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने घेड़ लिया सर में गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को SKMCH भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।