बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! नल-जल योजना में घोटाला का विरोध करने पर मुखिया ने करवाया जानलेवा हमला, NMCH में चल रहा इलाज

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! नल-जल योजना में घोटाला का विरोध करने पर मुखिया ने करवाया जानलेवा हमला, NMCH में चल रहा इलाज

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या या अपराध से जुड़ी खबरें निकल कर सामने आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके में बख्तियारपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां नल-जल योजना में घोटला करने पर एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करवाया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिला के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रूपस महाजी पंचायत के मरूआही निवासी वीरचंद्र सिंह पर मुखिया के दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसके बाद  बीरचंद सिंह मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए। अब उन्हें घायल में इलाज के लिए  NMCH में भर्ती कराया गया।


वहीं, पीड़ित ने मुखिया प्रतिनिधि विशाल सिंह पर जान से मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि गांव में शिक्षा और नल जल योजना में घोर अनियमिता बरती जा रही थी। इस वजह से गांव  के लोगो को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। जिसे देखते हुए बीर चंद सिंह ने BDO के यहां लिखित शिकायत किया था। 


जिसका  लोक अदालत में तारीख पड़ा था और वे तारीख पर उपस्थित होने के लिए गंगा पार से नाव द्वारा लोक अदालत जा रहे थे उसी दौरान मुखिया प्रतिनिधि दबंग विशाल सिंह ने नाव पर चढ़ कर मार पीट किया और नाव से गंगा में फेंक दिया। जिसकी शिकायत लिखित शिकायत बख्तियारपुर थाना में किया। जहां पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है। इसके बाद बीरचंद सिंह ने पुलिस प्रशासन से दबंग विशाल सिंह पर करवाई किए जाने की मांग की।