बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, एक दर्जन से ज्यादा जिलों के DM बदले गये, देखिये पूरी लिस्ट..

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, एक दर्जन से ज्यादा जिलों के DM बदले गये, देखिये पूरी लिस्ट..

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला किया गया है। एक दर्जन से ज्यादा जिलों के डीएम भी बदले गये। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। 2010 बैच के आईएएस और भोजपुर के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी राज कुमार को कम्फेड, पटना में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 


वही 2010 बैच के आईएएस और शिवहर के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी पंकज कुमार को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक नैय्यर इकबाल को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। 


चकबंदी के निदेशक राकेश कुमार, लखीसराय के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा को बनाया गया है। नवीन कुमार राज्य परिवहन आयुक्त, इनायत खान को सहयोग समितियों का निबंधक बनाया गया है।  सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग के अपर सचिव बनाया गया है। योगेन्द्र सिंह माध्यमिक शिक्षा के निदेशक बने हैं। वो मध्याह्न भोजन के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। आनंद शर्मा पंचायती राज निदेशक बनाये गये हैं। हिमांशु कुमार राय पंचायती राज के निदेशक बने हैं। डॉ. जितेंद्र गुप्ता बिहार राज्य योजना पर्षद के संयुक्त सचिव बनाये गये हैं।  देखिये पूरी लिस्ट...