काम की खबर: बिहार में बैंकों के खुलने के समय में की गयी कटौती, जान लीजिये कितने देर के लिए खुलेंगे बैंक

काम की खबर: बिहार में बैंकों के खुलने के समय में की गयी कटौती, जान लीजिये कितने देर के लिए खुलेंगे बैंक

PATNA : बिहार में बैंकों के खुलने के समय में कटौती कर दी गयी है. बुधवार से बिहार के सभी बैंकों के ब्रांच कम देर के लिए ही खुलेंगे. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है.


बैंकों के खुलने की नयी टाइमिंग
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) की ओऱ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि बिहार में लागू लॉकडाउन-4 के दौरान बैंक के ब्रांच सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुले रहेंगे. ये आदेश 8 जून तक के लिए जारी किया गया है. लॉकडाउन-4 की अवधि 8 जून तक ही है. उसके बाद सरकार के फैसले को देखते हुए बैंकों की टाइमिंग पर फैसला लिया जायेगा.


अभी 3 बजे तक खुल रहे थे बैंक 
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने कोरोना को लेकर बैंककर्मियों में फैले दहशत को देखते हुए ये फैसला लिया है. हालांकि पिछले महीने ही बैंक के खुलने का समय कम किया गया था.  ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बीपीबीईए ने पिछले महीने बिहार सरकार और एसएलबीसी से अनुरोध किया था कि बैंक शाखाओं के खुलने का समय कम किया जाये. इसके बाद पिछले महीने बैंकों में ग्राहकों के लिए कामकाज का समय 10 से 4 बजे से कम कर 10 से दोहपर 3 बजे तक कर दिया गया था. अब एक बार फिर लॉकडाउन-4  को देखते हुए बैंकों के समय में परिवर्तन किया गया है. बैंक अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुले रहेंगे. 


बड़े पैमाने पर बैंककर्मी हुए हैं संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर में बडी संख्या में बैककर्मी कोरोना के शिकार बने हैं. बिहार में दो दर्जन से ज्यादा बैंक कर्मचारियों औऱ अधिकारियों की मौत कोरोमा की चपेट में आकर हो चुकी है. जबकि कोरोना संक्रमित होने वालों की तादाद तो लगभग तीन हजार बतायी जा रही है.