‘बिहार में बनाएंगे BJP की सरकार’ सम्राट चौधरी ने दोहराया पुराना संकल्प, खोल दिया मुरेठा का असली राज

‘बिहार में बनाएंगे BJP की सरकार’ सम्राट चौधरी ने दोहराया पुराना संकल्प, खोल दिया मुरेठा का असली राज

PATNA: बिहार में तमाम सियासी हलचलों के बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा दावा किया है। सम्राट ने कहा है कि बिहार में फिलहाल एनडीए की सरकार है और पूरी ईमानदारी के साथ हमलोग एनडीए की सरकार चलाएंगे लेकिन हमारा जो संकल्प है उसे आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मंडल और कमंडल दोनों को साथ लेकर चलती है और बिहार में एक दिन बीजेपी की सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने अपने मुरेठा का राज भी खोल दिया।


दरअसल, गुरुवार को राजधानी पटना केश्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में धन्यवाद, सम्मान, संकल्प समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश और देश के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद यह तय किया गया कि जंगलराज वालों को सत्ता से बाहर करने के लिए फिर से नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाए। सभी लोगों की ईच्छा थी कि राज्य में बीजेपी की सरकार बने।


सम्राट ने कहा कि इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है लेकिन मैंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि आज हम एनडीए में काम कर रहे हैं और पूरी ईमानदारी के साथ सरकार चलाएंगे लेकिन संकल्प स्पष्ट है कि एक दिन बिहार में बीजेपी की सरकार बनाएंगे। हम अपने संकल्प से कभी पीछे नहीं हटेंगे लेकिन जब तक हमारा गठबंधन है, हमलोग गठबंधन के साथ खड़े हैं। हमनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्पष्ट तौर पर कहा है कि हमारा जो बिहार की जनता से तीन कमिटमेंट हैं उसे पूरा करना है। 


उन्होंने कहा कि बिहार में जो बालू, शराब और जमीन माफिया हैं उसे हर हाल में समाप्त करना है। बिहार में हमलोग माफिया राज किसी भी हाल में नहीं चलने देंगे। बिहार को विकसित राज्य बनाना हमरा लक्ष्य है। सम्राट ने कहा कि मेरी मां चली गई थी तब मुरेठा बांधा था, मुरेठे के संघर्ष में स्पष्ट संदेश है कि बीजेपी रूपी इस दूसरी मां को भी बिहार की सत्ता तक पहुंचाना है।