बिहार में बालू खनन की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलते ही नीलामी की प्रक्रिया होगी शुरू

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jun 2022 08:25:12 PM IST

बिहार में बालू खनन की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलते ही नीलामी की प्रक्रिया होगी शुरू

- फ़ोटो

DESK: बिहार की नदियों में एक जून से ही बालू खनन प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद खनन पर फिलहाल रोक लगायी गयी है। यहां से न तो बालू का खनन हो सकता है, न ही बिक्री की जा सकती है। करीब 22 दिनों से बंद बालू खनन के बाद राज्य सरकार ने फिर से खनन की तैयारी में है। 


उम्मीद जतायी जा रही है कि इसी साल अक्टूबर महीने से बालू खनन शुरू होगा। बालू घाट खनन नीति 2019 के तहत ही आवंटित होंगे। 28 जिलों की जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी गयी है। कोर्ट से अनुमति मिलते ही बालू खनन के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके बाद अक्टूबर महीने से नदियों में खनन का काम भी शुरू होगा।