बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद
1st Bihar Published by: Mayank Kumar Updated Sat, 14 Sep 2024 05:37:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहटा में बालू का अवैध कारोबारी जारी है। इस अवैध खनन को लेकर बिहटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस धंधे से जुड़े 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके पास से अवैध बालू लदे कई बड़े और छोटे नाव को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सभी अंडरग्राउंड हो गये हैं।
बिहार सरकार ने बालू के खनन पर रोक लगा रखी है। 4 माह की मासून अवधि 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के खनन पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। इसके बावजूद भी बालू माफिया सरकार के इस आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और पुलिस को चुनौती देकर अवैध बालू खनन का काम करते हैं। पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के आमनाबाद और पथलौटिया सोन नदी में बालू माफिया बालू बंदी के बाद भी बालू के अवैध खनन कर रहे हैं। बीते रात दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिहटा थाना की पुलिस ने बालू के अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गयी। जहां बालू के अवैध खनन में शामिल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही पुलिस ने बालू घाट से बालू लोडेड कई बड़े और छोटे नाव को जब्त किया है। वही इस संबंध में दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद और पथलौटीया सोन नदी के बकास क्षेत्र में अवैध बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। जहां छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने बालू के अवैध खनन कर रहे 19 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही मौके से 6 बड़े नाव जिस पर बालू लदा हुआ था उसे जब्त किया गया है वही 5 मशीन लगे नाव को भी जब्त किया गया है। कुल 11 छोटे बड़े नावों को जब्त किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में से कई नाव के मालिक भी है। जो बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद और पथलौटिया बालू घाट पर आए दिन बालू के अवैध खनन को लेकर बालू माफिया के द्वारा फायरिंग भी की जाती है। इस चक्कर में कई लोगों हत्या भी अब तक हो चुकी है। अवैध बालू माफिया पर पुलिस कार्रवाई भी करती है लेकिन बालू माफिया और उनके लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते। इससे पहले भी बालू अवैध खनन को लेकर बिहटा थाने की पुलिस ने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था। इस बार अवैध बालू खनन से जुड़े 19 लोगों को पकड़ा गया है।
