ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

बिहार में बालू का अवैध कारोबार जारी: पटना से 19 धंधेबाज गिरफ्तार, 11 नाव भी जब्त

1st Bihar Published by: Mayank Kumar Updated Sat, 14 Sep 2024 05:37:58 PM IST

बिहार में बालू का अवैध कारोबार जारी: पटना से 19 धंधेबाज गिरफ्तार, 11 नाव भी जब्त

- फ़ोटो

PATNA: बिहटा में बालू का अवैध कारोबारी जारी है। इस अवैध खनन को लेकर बिहटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस धंधे से जुड़े 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके पास से अवैध बालू लदे कई बड़े और छोटे नाव को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सभी अंडरग्राउंड हो गये हैं। 


बिहार सरकार ने बालू के खनन पर रोक लगा रखी है। 4 माह की मासून अवधि 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के खनन पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। इसके बावजूद भी बालू माफिया सरकार के इस आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और पुलिस को चुनौती देकर अवैध बालू खनन का काम करते हैं। पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के आमनाबाद और पथलौटिया सोन नदी में बालू माफिया बालू बंदी के बाद भी बालू के अवैध खनन कर रहे हैं। बीते रात दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिहटा थाना की पुलिस ने बालू के अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गयी। जहां बालू के अवैध खनन में शामिल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 


इसके साथ ही पुलिस ने बालू घाट से बालू लोडेड कई बड़े और छोटे नाव को जब्त किया है। वही इस संबंध में दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद और पथलौटीया सोन नदी के बकास क्षेत्र में अवैध बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। जहां छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने बालू के अवैध खनन कर रहे 19 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही मौके से 6 बड़े नाव जिस पर  बालू लदा हुआ था उसे जब्त किया गया है वही 5 मशीन लगे नाव को भी जब्त किया गया है।  कुल 11 छोटे बड़े नावों को जब्त किया गया है। 


गिरफ्तार लोगों में से कई नाव के मालिक भी है। जो बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद और पथलौटिया बालू घाट पर आए दिन बालू के अवैध खनन को लेकर बालू माफिया के द्वारा फायरिंग भी की जाती है। इस चक्कर में कई लोगों हत्या भी अब तक हो चुकी है। अवैध बालू माफिया पर पुलिस कार्रवाई भी करती है लेकिन बालू माफिया और उनके लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते। इससे पहले भी बालू अवैध खनन को लेकर बिहटा थाने की पुलिस ने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था। इस बार अवैध बालू खनन से जुड़े 19 लोगों को पकड़ा गया है।