ओडिशा के कारोबारी का बिहार में अपहरण, नवादा अपने ससुराल आया हुआ था रंगदारी नहीं देने पर वार्ड सदस्य को दबंगों ने मारा चाकू, सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, कहा..साथ जियेंगे साथ मरेंगे लेकिन शराबी पतियों के पास वापस नहीं जाएंगे बिहटा में जाम से त्राहिमाम: फजीहत के बाद पथ निर्माण मंत्री ने आनन-फानन में बुलाई अधिकारियों की बैठक कोलकाता के ट्रक ड्राइवर को जमुई की लड़की से हो गया प्यार, आधी रात मिलने पहुंचा तो लोगों ने कर दी पिटाई free smart phone distribution: 25 लाख स्मार्टफोन फ्री में बांटेगी सरकार, इसके लिए करना होगा यह काम Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में कल कैसा रहेगा मौसम..? पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी...रात में गिरेगा तापमान bihar crime news: सारण में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई लड़की का पीछा कर रहा था मौलवी, विरोध किया तो धारदार कुल्हाड़ी से कर दिया हमला Corrupt Officer Suspended : शिक्षा विभाग से सीख ले परिवहन विभाग, छापा खत्म नहीं हुआ और करप्शन के आरोपी डीईओ को किया सस्पेंड, परिवहन विभाग ने DA केस के आरोपियों को आज तक नहीं किया निलंबित
29-Mar-2024 06:04 PM
SUPAUL: सुपौल में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। 50 वर्षीय महिला की हत्या का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाली मृतका की दो बहुओं को गिरफ्तार किया है। दोनों बहूओं ने सास की प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी हत्या की साजिश रच दी और मौका मिलते ही उसे मौत के घाट उतार दिया। सास की हत्या करने के बाद दोनों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की खंती डाल दी थी।
दरअसल, जदिया पंचायत के फुलकहा गांव की रहने वासी गुलाब देवी की 28 मार्च को हत्या कर दी गई थी। हत्या को बहुत ही जघन्य तरीके से अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस केस को चुनौती के रूप में लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को गुलाब देवी की दो बहुओं पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बहुओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पहले तो दोनों पुलिस को घूमाती रहीं लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई दो दोनों ने सारी सच्चाई बयां कर दी।
दोनों बहूओं ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। गुलाब देवी के बेटे कुंदन राम की पत्नी सुष्मिता और अमित राम की पत्नी संजू देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी सास गुलाब देवी उन्हें हमेशा प्रताड़ित किया करती थी। जिसके बाद दोनों ने सास को रास्ते से हटाने के प्लान बनाया और बुधवार को गुलाब देवी के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसकी जान ले ली।
सास की हत्या करने के बाद बाद दोनों ने घर में पड़े लोहे की खंती को गुलाब देवी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया। और शव को घर से ले जाकर नहर के पास स्थित मक्के के खेत में फेंक दिया। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों बहुओं के गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।