MADHUBANI: मधुबनी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। शनिवार को दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को गोलियों से भून डाला। गोली लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जयनगर थाना क्षेत्र के कुआर छपराढी गांव में मुख्य सड़क पर घटी है।
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार अपराधियों ने शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और आराम से चलते बने। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक खजौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा था, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लि सदर अस्पताल भेज दिया है। SDPO विप्लव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।