बिहार में गांव-शहर अपराधियों का कहर: पार्लर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, चाकू से किए दर्जनों वार

बिहार में गांव-शहर अपराधियों का कहर: पार्लर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, चाकू से किए दर्जनों वार

NAWADA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं। बात शहर की हो या ग्रामीण इलाकों की हर जगह अपराधियों का कहर जारी है। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी।


दरअसल, नवादा नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर मुहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने पार्लर में घुसकर महिला को चाकूओं से गोद डाला। मृतक महिला की पहचान राजकुमार प्रसाद की पत्नी स्वेता कुमारी के रूप में हुई है। बदमाशों ने महिला के शरीर पर एक दर्जन से अधिक वार किए। महिला खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।


इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।