बिहार में तांडव मचा रहे बदमाश! डिप्टी मेयर के पति की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, सड़क पर उतरे सैकड़ो लोग

बिहार में तांडव मचा रहे बदमाश! डिप्टी मेयर के पति की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, सड़क पर उतरे सैकड़ो लोग

SAMASTIPUR: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश किसी की भी हत्या करने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर से आया है, जहां अपराधियों ने रोसड़ा नगर परिषद के पूर्व डिप्टी मेयर और वर्तमान डिप्टी मेयर के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। 


दरअसल, रोसड़ा नगर परिषद की डिप्टी मेयर बबिता देवी के पति अरुण महतो की गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। अरुण महतो रोसड़ा नगर परिषद के पूर्व डिप्टी मेयर भी थे। घटना उस वक्त हुई जब अरुण महतो रोसड़ा शहर स्थित अपने घर से किसी काम से पैदल ही जा रहे थे, तभी लक्ष्मीपुर के पास अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए।


घटना की जानकारी रोसड़ा शहर में जैसे ही लोगो को हुई गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे। शहर की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। हत्या की वजह का अबतक पता नही चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। हत्या को लेकर रोसड़ा शहर में काफी तनाव देखा जा रहा है। मृतक के शव के साथ आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया है।


मृतक अरुण महतो दो बार रोसड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे जबकि पिछली बार रोसड़ा नगर परिषद के गठन के बाद यह सीट महिला आरक्षित होने पर उनकी पत्नी बबिता देवी डिप्टी मेयर के पद पर निर्वाचित हुई थीं। कुछ दिन पहले भी दलसिंहसराय में अरुण महतो पर जानलेवा हमला किया गया था लेकिन उनकी जान बाल-बाल बच गई थी।