पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, 24 घंटे में 3 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, अभी और सताएगी सर्दी

पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, 24 घंटे में 3 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, अभी और सताएगी सर्दी

PATNA: दिसंबर महीने की शुरुआत होने के साथ ही बिहार में ठंड बढ़ गई है. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है. पछुआ हवा चलने से पटना समेत राज्य के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी ने बिहार के मौसम को प्रभावित कर दिया है.


राजधानी पटना में बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक नीचे गिरकर 11.2 तक पहुंच गया. जिसके कारण अब सुबह में भी लोगों को ठंड लग रही है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है.


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में पटना समेत पूरे बिहार में ठंड और बढ़ेगी. अगले दो से तीन दिनों तक पूरे बिहार में एक से दो डिग्री तक तापमान और गिरेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि पछुआ हवा के चलने के कारण ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में सुबह-शाम कोहरा भी देखने को मिलेगा.