1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Jan 2020 07:17:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार में ठंड बढ़ गई है. ठंड से दो दिन राहत तो मिली, लेकिन रविवार से सर्दी बढ़ गई है. पटना समेत राज्य के कई जिलों में रविवार को दिनभर बादल छाये रहे. वहीं ठंडी पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है.
कई जिलों में हल्की धूप तो निकल रही है, लेकिन ठंडी हवा चलने के कारण लोग घरों में दुबके रहे. भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक मौसम साफ होने के कोई आसार नहीं हैं. राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही 8 और 9 जनवरी को हल्की बारिश का भी अलर्ट है. बताया जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद से दिन में अच्छी धूप निकलेगी साथ ही ठंड भी कम हो जाएगी.