बिहार में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Jun 2022 05:49:27 PM IST

बिहार में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में एक बार फिर से कोरोना ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आये थे। संक्रमण का चेन बढ़ने के बाद सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह विभाग ने नया गाइडलाइन जारी किया है।


कोरोना को लेकर गृह विभाग की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी सरकारी दफ्तर में बायोमेट्रिक माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं होगा। आदेश अगले दो महीनों तक लागू रहेगा। दो महीने के बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए अगला निर्देश जारी किया जाएगा।


बता दें कि रविवार को अचानक कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। रविवार को कोरोना के 17 नए के जांच में मिले थे।औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और सीवान में एक-एक जबकि पटना में 9 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद गृह विभाग ने नया आदेश जारी किया है।