बिहार: बाढ़ के पानी में डूबने से 27 लोगों की मौत, कोई नहा रहा था तो कोई पालतू कुत्ते की जान बचा रहा था

बिहार: बाढ़ के पानी में डूबने से 27 लोगों की मौत, कोई नहा रहा था तो कोई पालतू कुत्ते की जान बचा रहा था

PATNA: बिहार में कोरोना और वज्रपात के बाद अब बाढ़ और बारिश के पानी से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को बिहार में 6 बच्चे समेत 27 लोगों की मौत हो गई है. मुजफ्फरपुर में 8, पूर्वी चंपारण में 8, दरभंगा में 4, समस्तीपुर में 4 और मधुबनी जिले में 3 लोगों की मौत हो गई. 

कोई डूबने से कुत्ते को बचा रहा था कोई नहा रहा था

जो मौत हुई है उसमें से कई बाढ़ के पानी में डूबने हुई है तो कई जगहों पर बारिश के कारण भरे पानी में डूबने से मौत हुई है. मुजफ्फरपुर के डुमरी विक्रम कुमार की मौत बूढ़ी गंडक में स्नान करने के क्रम में हो गई. जबकि जगदीश गांव में कमलेश कुमार सहनी मौत बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान डूबने से हो गई. चौपार भरत गांव में गुलाम रब्बानी की पोखर में डूबने से मौत हो गई.


 पूर्वी चंपारण जिले में भी 8 लोगों की मौत हुई है. अधिकतर मौत बाढ़ के पानी के कारण हुआ है. लहलादपुर के पंकज कुमार, सरिता कुमारी,, नरहापानापुर के नरहा मल्लाह टोली में बबलू पासवान की मौत हो गई.  गोबरी गांव में पालतू कुत्ते को बाढ़ में डूबने से बचाने के दौरान संजय ज्योति कुमारी और धीरज कुमार की मौत हो गई.  बाकी जिलों में भी नहाने और बाढ़ के पानी की डूबने से मौत हुई है.