बिहार में बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित, इस रूट पर लगी रोक

बिहार में बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित, इस रूट पर लगी रोक

PATNA: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. कई रूट पर बाढ़ का पानी रेल पुल को टच कर रहा है. जिसके कारण इन रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके अलावे जो ट्रेन अने निर्धारित स्टेशन पर जाने वाले थी. उसको बाढ़ के कारण पहले रोका जा रहा है. 


पुल को टच कर रहा पानी

इसके बारे में पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण सुगौली-मझौलिया रूट के पुल नंबर 248 गाडर तक बाढ़ का पानी टच कर रहा है. इसके कारण परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावे सुगौली-नरकटियागंज में रूट पर ट्रेनों का परिचालन को बंद कर दिया गया है. 



ट्रेन के परिचालन पर बदलाव

04010 दिल्ली-बाबूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का आंशिक समापन बेतिया में होगा. 04009 बाबूधाम- दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन 26-7-20 को बाबूधामके बदले बेतिया से खुलेगी. कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन समस्तीपुर स्टेशन पर किया गया है. दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 02565 बिहार सम्पर्क क्रांति, ट्रेन संख्या 04649 जयनगर से अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 01062 दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दरभंगा से वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाया जा रहा है.