1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jan 2021 03:08:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अनकंट्रोल्ड क्राइम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सब्र आखिरकार टूट गया है. मुख्यमंत्री लगातार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री दो दफे पुलिस मुख्यालय भी जा चुके हैं और वहां आला अधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर रणनीति भी बनाई है. लेकिन उसके बावजूद अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही.
मुख्यमंत्री आज सुबह पुराना सचिवालय पहुंचे थे और वहां सिंचाई योजना को लेकर विभागीय मंत्रियों समेत अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान उनको सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है.
सूत्र बता रहे हैं कि इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को तलब कर लिया. एसके सिंगल को तत्काल मुख्य सचिवालय बुलाया गया आनन-फानन में डीजीपी पहुंचे और मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने पूरी घटना पर रिपोर्ट भी दी.