क्राइम कंट्रोल के लिए मांझी ने नीतीश को दी नसीहत, बोले- भय बिन होय न प्रीत

क्राइम कंट्रोल के लिए मांझी ने नीतीश को दी नसीहत, बोले- भय बिन होय न प्रीत

PATNA: बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर लगातार विपक्ष से सरकार के सहयोगी नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. अब एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी नसीहत दे दी है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में क्राइम कंट्रोल करने के लिए नीतीश कुमार को सख्ती के साथ पेश आना चाहिए. बिना सख्ती के पेश आए क्राइम कंट्रोल करना मुश्किल है. इसको लेकर अधिकारियों को टाइट करने की जरूरत है. जिसके बाद ही पुलिस का खौफ अपराधियों के बीच होगा. 

जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया कि ‘’सुंदरकांड में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने कहा है,विनय न मानत जलधि जड़, गये तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब, बिन भय होय न प्रीत. नीतीश कुमार को बिहार के अपराधिक वारदातों को ध्यान में रखकर अब इन पंक्तियों को चरितार्थ करने की आवश्यकता है.’’ बता दें कि बिहार में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. तेजस्वी ने यहां तक कह दिया है कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं है. इनको इस्तीफा दे देना चाहिए.