NAWADA : बिहार के नवादा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और दर्जनों बच्चों की जान बच गई। एक स्कूल बस अवैध रेल फाटक को पार कर रही थी, तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गई। ट्रेन को सामने देख सभी का सांसें अटक गई लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल, बुधवार को नरहट प्रखंड के चातर गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब ज्ञान भारती स्कूल की बस रेलवे ट्रैक को पार करने दौरान ट्रैक पर ही बंद हो गई। बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से एक ट्रेन बस की तरफ आती दिखी। इसके बाद बस पर सवार बच्चों और बस ड्राइवर की सांसें अटक गई।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाई और लाल रंग का गमछा लोको पायलट को दिखाने लगे। खतरे को भांप कर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और इस तरह से दर्जनों बच्चों की जान बाल-बाल बच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने धक्का देकर बस को ट्रैक से हटाया और ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।