PATNA: बिहार में बाढ़ ने 18 जिलों में कहर बरपाया जिसके कारण कई जिलों में स्कूलें क्षतिग्रस्त हो गई. कई कटाव में स्कूल नदी में समा गए है. अब शिक्षा विभाग ने 18 जिलों से स्कूलों के आधारभूत संरचना समेत अन्य क्षति की रिपोर्ट मांगी है. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों के प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को आदेश दिया है.
बताया जा रहा है कि बीईपी के असैनिक कार्य प्रबंधक भोला प्रसाद सिंह ने जिलों को भेजे पत्र में कहा है कि यदि बाढ़ के कारण आपके जिले के विद्यालय भवनों के आधारभूत संरचना में कोई क्षति आयी है तो क्षति का विस्तृत आंकलन करते हुए भेजे. इसके साथ ही आपदा विभाग सौपे.
यह भी कहा गया है कि अगर कोई एक सप्ताह के अंदर कोई रिपोर्ट कोई जिला नहीं भेजता है तो माना जाएगा कि उस जिले में स्कूलों को कोई क्षति नहीं हुई है. स्कूलों की मरम्मती और निर्माण के लिए पैसे की जरूरत नहीं है. बता दें कि मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, किशनगंज, गोपालगंज, सारण समेत 18 जिला बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.