JEHANABAD: जहानाबाद में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में अवैध तरीके से संचालित तीन निजी नर्सिंग होम सील कर दिया है। जहानाबाद डीएम रिची पांडे के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। डीएम के निर्देश पर टीम ने शहर के अस्पताल मोड़ और स्टेशन रोड में चल रहे तीनों नर्सिंग होम पर एक साथ धावा बोला।
टीम की तरफ से जब संचालक से कागजातों की मांग की गई तो किसी तरह का कोई कागजात नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। नर्सिंग होम में व्यवस्था के नाम पर कमियां मिली हैं। छापेमारी के दौरान तीनों नर्सिंग होम के स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद टीम ने तीनों नर्सिंग होम जय श्री, तिरुपति और चाइल्ड विनायक को को सील कर दिया।
टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ ने बताया कि छापेमारी टीम में मौजूद डॉक्टर ने जब कागजों की मांग की तो संचालक ने किसी तरह का कोई कागज नहीं दिखाया जिसके बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि जिले में अवैध नर्सिंग होम और जांच घरों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।