पछुआ हवा ने बिहार में बढ़ाई ठंड, अभी और गिरेगा पारा

पछुआ हवा ने बिहार में बढ़ाई ठंड, अभी और गिरेगा पारा

PATNA: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का सितम जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण राज्य में ठंड बढ़ गई है. वहीं पछुआ हवा के चलने से कनकनी बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.


मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अभी ठंड और क़हर बरपाएगी. दो से तीन दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ठंडी हवा बिहार पहुंचेगी, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. 


वहीं तापमान गिरने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ जाएगा. शुक्रवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 2-8 डिग्री गिरकर 17.4 डिग्री पहुंच गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा.