बिहार में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की

बिहार में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की

PATNA : पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से अत्यंत भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. खास तौर पर उत्त री बिहार के जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि अगले 24 घंटे के बाद 72 घंटे तक कई जगहों पर अत्यंत भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है. 


मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने चेतावनी संदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि लोग इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. घरों से बाहर ना निकले और किसानों के साथ-साथ खेत में काम करने वाले मजदूर पक्के घरों में शरण लें. 


मौसम विभाग की चेतावनी में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि भारी बारिश की वजह से निचले जगहों पर जलजमाव की परेशानी होगी. बिजली सेवाएं बाधित होगी साथ ही साथ ही आवागमन में भी लोगों को परेशानी होगी. भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. आपको बता दें कि नेपाल सरकार में पहले ही बिहार में आने वाली नदियों के केचमेंट एरिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है बिहार में अगले चार-पांच दिनों के अंदर बाढ़ की स्थिति भी बिगड़ सकती है