PATNA : बिहार में आसमान आसमान से मौत बरस रही है। सुबह में लगातार हो रही बारिश के बीच ठनका गिरने की वजह से अब तक 83 लोगों की मौत हो गई है। बिहार के 23 अलग-अलग जिलों में इन लोगों की मौत हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक गोपालगंज जिले में 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि मधुबनी और नवादा जिले में आठ आठ लोगों की मौत वज्रपात की वजह से हुई है।
सीवान और भागलपुर जिले में से 6 लोगों की मौत हुई है जबकि पूर्वी चंपारण,दरभंगा और बांका जिलों में पांच-पांच लोगों की मौत ठनका गिरने की वजह से हुई है। इसके अलावा खगड़िया और औरंगाबाद में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।
जहानाबाद,जमुई,पूर्णिया,सुपौल,बक्सर,किशनगंज,पश्चिम चंपारण जिलों में दो-दो लोगों की जान वज्रपात की वजह से चली गई है। जबकि समस्तीपुर ,सीतामढ़ी, शिवहर, सारण और मधेपुरा जिले में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 83 लोगों की मौत वज्रपात से होने के बाद गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख मुआवजा देने का तत्काल निर्देश दिया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से अपील की है कि पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद दी जाए। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ईश्वर मृतक परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।