JEHANABAD : बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी लोगों को लगातार अपनी गोलियों का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है। जहां अपराधियों ने एक पशु कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल कारोबारी को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना घोसी थानाक्षेत्र के चुनुकपुर गांव की है।
अपराधियों की गोली से घायल पशु कारोबारी रईश यादव पशु मेला झुमकी से पशु की खरीद बिक्री कर अपने गांव चुनुकपुर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए गांव के ही कुछ बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद पशु कारोबारी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है। अपराधियों की गोली कारोबारी के पेट में लगी है, जो अभी भी उसके शरीर में फंसी हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शरू कर चुकी है।