MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला तुर्की ओपी क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को बीच चौराहे पर फेंक दिया। बीच सड़क पर खून से से शना युवक का शव देखकर इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान, तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव के रहने वाले नागेश्वर शाह के बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई है। रंजन का शव सुमेरा चौराहा से बरामद किया गया है। शुक्रवार की सुबह शव मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना को लेकर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। पूरे मामले पर तुर्की ओपी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा थाना क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव में एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है। डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही है।