बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़े रिटायर फौजी को मारी गोली; मौत

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़े रिटायर फौजी को मारी गोली; मौत

SITAMARHI: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बेखौफ अपराधी आए दिन लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर खड़े सेना के रिटायर्ड फौजी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना सीतामढ़ी शहर के मधुबन गांव की है।


अपराधियों की गोली से घायल हुए पूर्व फौजी की पहचान मधुबन गांव निवासी हनुमान यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को हनुमान यादव अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़े थे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।


गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायल पूर्व सैनिक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक गोली को बरामद किया है। जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।