बिहार में अपराधियों का तांडव : सीतामढ़ी और बेगूसराय में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी

बिहार में अपराधियों का तांडव : सीतामढ़ी और बेगूसराय में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी

SITAMARHI/BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी और बेगूसराय का है, जहां दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी फैल गई है। 


बेगूसराय के बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना वीरपुर थानाक्षेत्र के डीह बसवारी वार्ड- 2 की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


वही हत्या की दूसरी वारदात सीतामढ़ी जिले की है। जहां ऑटो सवार युवक को टेम्पू से खींचकर बाहर निकाला और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना सोनबरसा प्रखंड के भुतही थानाक्षेत्र के फतहपुर बेला NH- 77 की है। जहां इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।