बिहार में अपराधी बेलगाम : समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, बेगूसराय में वार्ड पार्षद के पिता की हत्या

बिहार में अपराधी बेलगाम : समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, बेगूसराय में वार्ड पार्षद के पिता की हत्या

SAMASTIPUR : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. आये दिन हत्याएं और लूटपाट हो रही है. ताजा मामला समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र के 22 नंबर रेलवे गुमटी के पास गुरुवार की शाम लगभग सात बजे अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के दरबा पंचायत के 43 वर्षीय पैक्स अध्यक्ष शंभू प्रसाद राय के रूप मे की गई है. 


बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष बजार से अपने घर जा रहे थे. रेलवे गुमटी बंद होने के कारण वह अभी उक्त जगह पर रुके ही थे कि पहले से एक बाइक पर 2 की संख्या मे घात लगाये अपराधियों मे से एक अपराधी ने उनपर गोली चला दी.


वहीं बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में बखरी के वार्ड पार्षद सुबोध सहनी के पिता रासो सहनी की बीती रात अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.