BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
11-Mar-2024 03:04 PM
MADHEPURA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर समाने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधेपुरा से निकल कर सामने आया है। जहां जदयू नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गम्हरिया थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष करमलाल मेहता के बेटे को गोली मार दी। इस घटना में 23 वर्षीय युवक दीपक कुमार को बदमाशों ने पीछे से गोली मारी है। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जदयू नेता के बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि, जदयू नेता के बेटे से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। इसी दौरान गोली भी मार दी। दीपक के परिजनों ने बताया कि वह घर से पश्चिम नहर की ओर मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। इसी बीच नहर के समीप पहुंचते ही पीछे से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीछे से गोली मार दी।
वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस घटना में दीपक के जांघ और कमर के बीच गोली लगी है। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि जदयू नेता के बेटे को गोली लगी है। जिसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
उधर, इस मामले में इस मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है। पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।