बिहार में अमीनों की कमी से बढ़ा अपराध, BJP MLC ने खोल दिया राज

बिहार में अमीनों की कमी से बढ़ा अपराध, BJP MLC ने खोल दिया राज

PATNA : बिहार में बढ़ते हुए अपराध के पीछे अमीनों की कमी एक बड़ी वजह है। बिहार विधान परिषद में चर्चा के दौरान बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने राज्य में भू राजस्व विभाग के तहत काम करने वाले अमीनो की कमी का मामला उठाया। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि राज्य के अंदर भूमि विवाद के मामलों के कारण अपराध के आंकड़े बढ़े हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसके बारे में चिंता जाहिर कर चुके हैं लेकिन भूमि विवाद के मामले सुलझाने के लिए विभाग के पास अमीनो की संख्या पर्याप्त नहीं है ।रजनीश कुमार ने सरकार से जानना चाहा कि आखिर कब तक अमीरों की बहाली की जाएगी।


बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार के इस सवाल पर विभागीय मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि अमीनों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है और जल्द ही राज्य में नए अमीन बहाल कर दिए जाएंगे।


रजनीश कुमार ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करने के लिए स्थानीय थाने के साथ हर जगह पर सीओ साप्ताहिक तौर पर बैठक करते हैं। लेकिन अमीनो की पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण भूमि विवाद का निपटारा नहीं हो रहा है। बिहार में इस कारण से अपराध में वृद्धि हो रही है। और यह सरकार की नीति के विपरीत है। बीजेपी एमएलसी ने भूमि विवाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से जताई गई चिंता का भी जिक्र किया है।