बिहार में अगले 100 घंटे में हो सकती है मॉनसून की एंट्री, बहने लगी है पुरवैया हवा

बिहार में अगले 100 घंटे में हो सकती है मॉनसून की एंट्री, बहने लगी है पुरवैया हवा

PATNA : बिहार में इस बार मॉनसून की एंट्री समय पर होने जा रही है, इस बात के पूरे आसार हैं कि अभी से अगले 100 घंटे यानि 15 जून तक बिहार में मॉनसून की एंट्री हो जाए।


केरल में मॉनसून की एंट्री के बाद ये पूर्वोतर भारत तक पहुंच चुका है। अब बिहार से भी मॉनसून ज्यादा दूर नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो 13 से 20 जून के बीच बिहार में मॉनसून कभी भी दस्तक दे सकता है। हालांकि कि मौसम विभाग के अनुमान से अगले 100 घंटे यानि लगभग चार दिनों में मॉनसून अपने समय पर बिहार पहुंच सकता है। बिहार में 15 जून तक मॉनसून की एंट्री लगभग तय रहती है। हालांकि पिछले कुछ सालों से मॉनसून ने बिहार पहुंचने में देर लगायी है। 


मौसम विभाग के मुताबिक ओड़िसा में कम दवाब का केंद्र बन चुका है, जिसकी वजह से पूरे बिहार में पुरवैया हवा बहने लगी है। पुरवैया हवा अपने साथ बंगाल की खाड़ी की नमी बिहार में लेकर पहुंच रही है।  इसकी वजह से आंधी-पानी का पूर्वानुमान जारी किया गया है, इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी बिहार पर पड़ने की आशंका है।


इस बार बिहार में अच्छी बारिश की उम्मीद जतायी जा रही है। मौसम विभाग ने पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल जून से सितंबर तक बिहार में मानसून के दौरान 88 सेमी बारिश होने की उम्मीद जताई है जो सामान्य से अधिक होगी। पिछले कुछ सालों की बात करें तो 2019 को छोड़कर बिहार में सामान्य से कम बारिश हो रही है।