विवादों में घिरी एकता कपूर, वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' को लेकर बिहार में दर्ज हुआ मुकदमा

विवादों में घिरी एकता कपूर, वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' को लेकर बिहार में दर्ज हुआ मुकदमा

MUZAFFARPUR : प्रोड्यूसर  एकता कपूर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फपुर में बुधवार को सीजीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मामला भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने दर्ज कराई है. 

अनिल कुमार सिंह ने एकता कपूरे पर आरोप लगाया है कि  भारतीय सैनिकों की पत्नियों की भूमिका पर आधारित वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' में सेना के जवानों व उनकी वर्दी को तिरस्कृत किया गया है. इस मामले की सुनवाई 19 जून का कोर्ट में होगी.

एकता कपूर के वेब सीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसकी कहानी में ही सैनिकों और उनके परिवार के मर्यादा के खिलाफ है. महिलाओं के प्रति असम्मान का भाव है. इनके इस सीरीज से देश की सीमा पर लड़ रहे सैनिकों के मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और उनका मनोबल गिरेगा. एकता कपूर के खिलाफ जिले के रिटायर सैनिकों ने कानूनी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है. आर्मी व एयरफोर्स से रिटायर इन फौजियों ने इसके लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है. एयरफोर्स एसोसिएशन ने भी मामले की कड़ी निंदा की है. साथ ही एकता कपूर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.