PATNA : बिहार में जमीन मालिक अब अपने जमीन का ब्योरे और वंशावली ऑनलाइन जमा करा सकेंगे. बिहार सरकार ने बड़ी पहल करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर 'रैयत द्वारा धारित भूमि की स्वघोषणा' नाम से एक लिंक दिया है. इस लिंक के जरिये वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन का ब्योरा और अपनी वंशावली अपलोड की जा सकती है.
बता दें कि फिलहाल यह सुविधा उन जिलों और अंचलों में मिलेगी जहां भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है. अभी 20 जिलों के 90 अंचलों में 208 शिविर बनाए गए हैं जहां सर्वेक्षण कर्मी इस काम में लगे हुए हैं. वहीं 20 जिलों के बाकी बचे 130 अंचलों में भी शिविर गठन हो गया है.
कोई भी रैयत 3 एमबी तक फाइल अपलोड कर सकता है. पहले निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर अपने फोन नंबर के साथ खुद को रजिस्टर कराना पड़ेगा और अपने मौजा और शिविर का चयन करने के बाद अपनी भूमि का खाता, खेसरा की जानकारी देनी है. प्रपत्र अपलोड होने के साथ ही रैयत के मोबाइल पर कन्फर्ममेशन का मैसेज पहुंच जाएगा.
ज्ञात हो कि पिछले महीने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार के कार्यालय कक्ष में भूमि सर्वे के संबंध में हुई बैठक के दौरान उन्होंने विशेष सर्वेक्षण कार्य में रैयतों से प्राप्त होनेवाली स्वघोषणा और वंशावली की प्रक्रिया को आसान बनाने और स्वघोषणा व वंशावली को ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा बहाल करने के निर्देश दिये थे.