मिशन स्कूल ओपन : मार्च के पहले हफ्ते से 5वीं क्लास तक के स्कूल खोलने की तैयारी

मिशन स्कूल ओपन : मार्च के पहले हफ्ते से 5वीं क्लास तक के स्कूल खोलने की तैयारी

PATNA : कोरोना महामारी के कारण साल 2020 के मार्च महीने से बंद किए गए स्कूल अब चरणबद्ध तरीके से खोले जा रहे हैं। अब तक छठी क्लास से ऊपर तक के स्कूल कोरोना गाइडलाइन के साथ खोले जा चुके हैं लेकिन जूनियर क्लासेज अब तक बंद है। लेकिन शिक्षा विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि मार्च महीने के पहले हफ्ते से प्राथमिक स्कूल की सभी कक्षाएं चालू की जा सकती हैं। 


साल की शुरुआत में सबसे पहले क्लास 9 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं खोली गई। 4 जनवरी से इसकी शुरुआत हुई। राज्य में सभी कोचिंग संस्थान, उच्च शिक्षण संस्थानों को खोला गया। इसके बाद दूसरे चरण में 8 फरवरी से क्लास 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू हो गई और अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों में क्लास 1 से लेकर 5 तक की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। 


माना जा रहा है कि स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को खोलने के पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी राज्य आपदा समूह की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय होगा। शिक्षा विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि मांस में प्राथमिक स्कूल की सभी कक्षाएं चालू करने की तैयारी है। कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला भी जारी है और ऐसे में सरकार चाहती है कि 10 माह से बंद स्कूलों को अब धीरे-धीरे खोला जाए। सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण जूनियर क्लासेज को खोलने का काम है लेकिन सरकार का मकसद है कि अगले सत्र से पढ़ाई सुचारू तरीके से चालू हो पाए इसके लिए स्कूलों को खोला जाए।