BIHAR: बिहार में मानसून ने अपना पैर पसार दिया है। शनिवार को राज्य में आंधी-बारिश में ठनका भी गिरे, जिसकी चपेट में आए 10 लोगों की जान चली गई। कोसी, सीमांचल, पूर्वी बिहार और वैशाली में आंधी-बारिश का कहर देखने को मिला। वैशाली में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं, खगड़िया में दो, सहरसा-मधेपुरा और कटिहार में ठनका गिरने से 1-1 शख्स की मौत हो गई। भागलपुर में भी दो लोगों की मौत आंधी और तेज बारिश के बीच ही हो गई।
आपको बता दें कि भागलपुर में तेज आंधी और बारिश के चलते सेंट्रल जेल के बाहर पेड़ गिर गया। इस घटना में जवारीपुर के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। वहीं सीमेंट की चादर गिरने से लोदीपुर की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई।
वैशाली जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही कई हिस्सों में वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान ठनका गिरने से दो अलग-अलग जगहों पर दो बच्चे समेत तीन लोगों की जान चली गई।