PATNA : कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद आज पहली बार क्लास वन से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने का आदेश सरकार ने दिया है हालांकि महामारी का डर ऐसा है कि कई स्कूल अभी यह जोखिम भरा कदम नहीं उठाना चाहते। यही वजह है कि कुछ स्कूलों ने सितंबर के पहले हफ्ते में क्लास से शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में आज से ज्यादातर स्कूल खुल जाएंगे। सरकार ने पहले ही नौवीं और दसवीं तक के स्कूलों को खोल दिया है।
पटना के उन इलाकों में फिलहाल सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है जो बाढ़ प्रभावित हैं। राज्य के अन्य जिलों में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी स्कूल नहीं खुलेंगे। प्राइवेट स्कूलों को भी ऐसे मत भूलना मुमकिन नहीं होगा। एसोसिएशन ऑफ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार के आदेश के बाद ज्यादातर स्कूलों ने क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी थी। पटना के डॉन बॉस्को एकेडमी ने प्राइमरी की कक्षाएं फिलहाल नहीं शुरू होंगी जबकि बी डी पब्लिक स्कूल में आज से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस स्कूल में बच्चों का भी परिचालन शुरू करने का फैसला किया है।
आपको याद दिला दें कि बिहार में कोरोना महामारी के कारण लंबे अरसे से स्कूल बंद पड़े हुए थे। सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का फैसला किया। पहले एक 11वीं और 12वीं की क्लास शुरू की गई। उसके बाद नवमी-दसवीं और अब क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोला जा रहा है। स्कूलों को पूरी तरह से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। बच्चों को अल्टरनेट डे पर ही स्कूल बुलाने की इजाजत दी गई है ताकि 50 फ़ीसदी उपस्थिति ही क्लासों में रखी जा सके।