PATNA: पटना में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। अब सभी सरकारी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में ही चलेंगे। शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद अब सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 बजे से दिन में 11:30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे। राजधानी पटना के सरकारी स्कूलों की समय सारणी में आज से बदलाव हुआ है।
पटना के डीईओ ने रविवार को आदेश जारी किया है कि शिक्षा पटना जिले के स्कूलों को तीन अप्रैल से गर्मी की छुट्टी से पहले तक सुबह 6:30 से 11:30 तक संचालित किया जाएगा। वहीं स्कूलों में 11:30 बजे मिड डे मील कराने को कहा गया है। गर्मी को देखते हुए हर साल राज्य के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है। इस वर्ष भी बढ़ती गर्मी को ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शहर का तापमान अब तेजी से बढ़ने वाला है। 6 अप्रैल तक पटना का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है। ऐसे में गर्मी की वजह से छात्रों को परेशानी न हो इसलिए पटना के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी किया है। अमित कुमार ने इस संबंध में सभी स्कूलों के प्राचार्य को एक पत्र जारी कर कहा है कि तीन अप्रैल से मार्निंग शिफ्ट में जिले के स्कूलों का संचालन होगा।