ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ? Bihar Election 2025: ‘बिहार में नई ताकत बनकर उभरेगा जनशक्ति जनता दल’, तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपनी जीत का किया दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में नई ताकत बनकर उभरेगा जनशक्ति जनता दल’, तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपनी जीत का किया दावा Bihar Election 2025 : बिहार में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग क‍िसकी डुबोएगी नैय्या ? इससे पहले इस साल हुआ था बंपर वोटिंग, किसकी बनी थी सरकार MUZAFFARPUR: कांटी में JDU प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप, पारू में जन सुराज प्रत्याशी ने महागठबंधन के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाये

आज फिर कोरोना विस्फोट: बिहार में एक दिन में रिकार्ड 6133 मरीज मिले, पटना में 2105 पॉजिटिव, 24 लोगों की गयी जान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Apr 2021 08:49:01 PM IST

आज फिर कोरोना विस्फोट: बिहार में एक दिन में रिकार्ड 6133 मरीज मिले, पटना में 2105 पॉजिटिव, 24 लोगों की गयी जान

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण ने आज फिर नया रिकार्ड बना लिया है. सूबे में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 133 नये मरीज मिले हैं. सिर्फ राजधानी पटना में 2105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पटना के अलावा भागलपुर औऱ गया जैसे जिले भी कोरोना संक्रमण के केंद्र बनते जा रहे हैं जहां भारी तादाद में पॉजिटिव पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के कारण 24 लोगों की जान चली गयी है.


कोरोना का फिर विस्फोट
बिहार में गुरूवार को फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है औऱ उसने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंक़ड़े के मुताबिक सूबे में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 133 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख एक हजार 236 लोगों का
टेस्ट किया गया , जिसमें 6 हजार 133 पॉजिटिव पाये गये हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 29 हजार 78 हो गयी है.


पटना में सबसे ज्यादा मरीज, भागलपुर-गया भी खतरनाक
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों  के मुताबिक गुरूवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2105 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं कई दूसरे जिलों की स्थिति भी खराब होती जा रही है. गुरूवार को भागलपुर में 631 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं गया में पिछले 24 घंटे में 431 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन जिलों का ये हाल तब है जब वहां कोरोना टेस्टिंग की संख्या पटना के मुकाबले काफी कम है. फिर भी इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव लोगों का पाया जाना ये संकेत दे रहा है कि हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं.


कई दूसरे जिलों की स्थिति खतरनाक
बिहार सरकार के ही आंकडे बता रहे हैं कि कई दूसरे जिलों की स्थिति भी अलार्मिंग होती जा रही है. गुरूवार को मुजफ्फरपुर में 265 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, औऱंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, जहानाबाद में 131, मुंगेर में 147, नालंदा में 109,  रोहतास में 107, सहरसा में 112, सारण में 171, सिवान में 123, वैशाली में 105, पश्चिम चंपारण में 143 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं.



24 घंटे में 24 मरीजो की मौत
राज्य सरकार द्वारा दिये गये आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना का शिकार बन मरने वालों की संख्या 24 रही. राजधानी पटना में 7 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गयी है. सूबे में अब तक कुल 1675 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. 



इससे पहले बुधवार को जांच में कुल 4786 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये थे. इनमें पटना में 1483 लोग पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं, भागलपुर और गया में 334-334 नए मामले आए थे. बुधवार को मुजफ्फरपुर में 242 नए मामले आए थे. औरंगाबाद में 122, अररिया में 33, अरवल में 48, बांका में 32, बेगूसराय में 105, भोजपुर में 106, बक्सर में 97, दरभंगा 24, पूर्वी चंपारण में 92, मुई में 21, जहानाबाद में 128, कैमूर में 20, कटिहार में 107, खगड़िया में 26, किसनगंज में 32, लखीसराय में 44 और मधेपुरा और मधुबनी में 47-47 नए मामले आए हैं। मुंगेर में 97, नालंदा 29, नवादा 44, पूर्णिया में 98, रोहतास 69, सहरसा में 103, समस्तीपुर में 112, सारण में 117, शेखपुरा में 40, सीतामढ़ी में 60, सीवान में 88, सुपौल में 47, वैशाली में 57 और पश्चिमी चंपारण में 97 नए मामले आए थे.