1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jul 2020 08:23:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA :बिहार में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित की पहचान की जा रही है. लेकिन राहत की बात यह है कि इसमें 92 फिसदी बिना लक्षण वाले मरीज मिल रहे हैं.
बिना लक्षण वाले मरीजों को शारीरिक रुप से कोई विशेष परेशानी का सामना करना नहीं पड़ रहा है. इनकी हालत भी समान्य बनी हुई है. यानि कि नॉर्मल फ्लू वाले लक्षण इन मरीजों में हैं.
पर ऐसे मरीजों को भी सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि कोरोना के लक्षण 3 से सात दिन के अंदर उभर कर सामने आ सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से दिए गए डेटा के अनुसार बिहार में अभी कोरोना के कुल 9602 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 8641 मरीज बिना लक्षण वाले हैं. इन्हें विशेष रुप से कोई शारीरिक परेशानी का सामना करना नहीं पड़ रहा है. खबर के मुताबिक 92 फिसदी बिना लक्षण वाले मरीजों की निगरानी के लिए डॉक्टरों को विशेष रुप से हिदायत दी गई है.