बिहार में 6 IPS को मिला प्रमोशन, प्राणतोष कुमार दास बने DIG

बिहार में 6 IPS को मिला प्रमोशन, प्राणतोष कुमार दास बने DIG

PATNA :  बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. राज्य सरकार अफसरों को प्रमोशन भी दे रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने 6 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है. एसपी के रूप में इनकी तैनाती की गई है. इस खबर में नीचे प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अफसरों की सूची दी हुई है.


बिहार गृह विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर आर्डर के मुताबिक बिहार सरकार ने 6 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. आईपीएस प्राणतोष कुमार दास को राजगीर पुलिस अकादमी का नया उप निदेशक बनाया गया  है. पटना निरानी विभाग की एएसपी आईपीएस बिना कुमारी को प्रमोशन देते हुए कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग, अपराध अनुसंधान विभाग का नया एसपी बनाया गया है.


पटना निगरानी विभाग के डीएसपी आईपीएस  सैफुर्रहमान को को प्रमोशन देते हुए सरकार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी आईपीएस राजेश कुमार आर्थिक अपराध इकाई का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.


जहानाबद के एएसपी आईपीएस पंकज कुमार को सरकार ने प्रमोशन देते हुए मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा सरकार ने पुलिस अवर सेवा आयोग के एएसपी आईपीएस अशोक कुमार प्रसाद को भी प्रोन्नति दी है. सरकार ने इन्हें बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का नया एसपी बनाया है.